मोदी क्यों बोले, ‘इंच टुअर्ड्स माइल्स’?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बुधवार से शुरू हो रही भारत यात्रा से पहले लद्दाख के डेमचक इलाके में पिछले दस दिनों से जारी तनाव और गहरा गया है।

भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले चीनी नागरिकों ने अब वहां टेंट लगा लिया है। चीनी नागरिक इलाके में सिंचाई के लिए बन रही एक नहर का विरोध कर रहे हैं।

हालांकि भारतीय नागरिक भी मौके पर डटे हुए हैं और उन्होंने निर्माण कार्य रोकने से साफ इनकार कर दिया है। दोनों देश की सेना अपने-अपने नागरिकों की रक्षा में आमने-सामने आ गई है।

लद्दाख के भाजपा सांसद थुपस्तन चेवांग ने नागरिकों की घुसपैठ को चीनी सेना की कार्रवाई बताया है। चीनी नागरिकों ने नहर का निर्माण कार्य रुकने तक इलाका खाली करने से इनकार कर दिया है।

चेवांग ने कहा कि चीनी सेना ने नहर निर्माण को रोकने के लिए अपने नागरिकों को आगे किया है। जबकि नहर पूरी तरह से हमारी सीमा के भीतर है। इस बार चीन की पीपुल्स आर्मी परदे के पीछे से काम कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक लेह से करीब 300 किमी दूर डेमचोक इलाके में चीन के खानाबदोश ‘रेबोस’ समुदाय के लोगों ने अब भारतीय सीमा में टेंट लगा लिए हैं। वे पांच और छह सितंबर की रात भारतीय सीमा में 500 मीटर तक अंदर चले आए थे।

भारतीय नागरिक भी मौके पर जमे हुए हैं और वे चीनी नागरिकों को नहर निर्माण कार्य नहीं रोकने दे रहे हैं। इस कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

दोनों तरफ की सेना अपने-अपने नागरिकों की रक्षा के लिए मौके पर मुस्तैद है। यह इलाका कैलाश मानसरोवर के रास्ते में पड़ता है।