मोदी के कार्यक्रम में हूटिंग न करने का फरमान
बेंगलूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हूटिंग की घटना को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम की मंगलवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा पर विपक्षी नेताओं व मुख्यमंत्री की हूटिंग की किसी तरह की घटना से बचने का निर्देश जारी किया है।
पिछले दिनों मोदी के कार्यक्रमों में मंच साझा करने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के भाषण दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हूटिंग की थी।
इस पर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने कड़ा ऐतराज जताया था, और प्रधानमंत्री के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी थी। इससे सबक लेते हुए भाजपा को यह निर्देश जारी करना पड़ा है।
बुधवार को प्रधानमंत्री कर्नाटक तुमकुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां राज्य के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया मौजूद होंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि हमने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं की हूटिंग या भाषण के दौरान नारा नहीं लगाने का निर्देश दिया है।