महिला वकील ने सुप्रीम कोर्ट में खाया जहर, सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में एक महिला वकील ने मुख्य न्यायाधीश के सामने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकशी करने की कोशिश की। महिला वकील ने कहा कि न्याय नहीं मिलने की वजह से उसने यह कदम उठाया है। खुद को छत्तीसगढ़ का निवासी बताने वाली महिला वकील का कहना है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया है।
उसने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। महिला वकील को इलाज के लिए सुप्रीमकोर्ट के डिस्पेंसरी ले जाया गया। लेकिन वहां उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ती देख उसे तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर किया गया है।