जयपुर। दो दिन से लापता मंत्री जी के कुत्ते के मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं, तीन दिन पहले हुए चित्रकूट सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के गिरफ्त से बाहर होने और लापता कुत्ते की तलाश में अपनी ताकत झोंकने की वजह से पुलिस को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के सरकारी आवास से शनिवार को गायब हुआ उनका कुत्ता चार्ली सोमवार सुबह मिल गया। राठौड़ के सरकारी आवास पर तैनात एक कर्मचारी ने चार्ली के खोने पर रविवार को सोडाला थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी।
राठौड़ के सरकारी आवास पर तैनात एक कर्मचारी सुरेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक अधेड़ व्यक्ति चार्ली को ‘शनिवार को सड़क पर देखकर उसे आवारा समझकर उसकी देखभाल के लिए अपने घर ले गया था, समाचार पत्रों में इस बारे में प्रकाशित समाचार को पढ़कर वह व्यक्ति चार्ली को लेकर बंगले पर पंहुचा था ।’
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ अपने सरकारी आवास पर जन समस्या सुनने में व्यस्त होने के कारण इस बारे में बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हुए। सोडाला थाने में ड्यूटी अधिकारी एएसआई सत्यपाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।
वहीं, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अर्चना शर्मा ने आरोप लगाया कि राजधानी में तीन दिन पहले चित्रकूट में हुई डकैती और डकैतों द्वारा घर में मौजूद महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के अपराधी और शनिवार को एक सेवानिवृत्त अधिकारी के आवास पर हुई लाखों रुपये की चोरी के आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं, जबकि पुलिस कल दिनभर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ के गुम हुए कुत्ते को ढूंढती रही।