जल्द ही बनारस में फिल्म सिटी का सपना साकार होने को है। फिल्म सिटी का ब्लूप्रिंट तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही बनारस में इसका काम जोर पकड़ लेगा। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी खुद इस प्रोजेक्ट में रुचि ले रहे हैं।
लंबे समय से पूर्वांचल में फिल्म सिटी बनाने की जद्दोजहद में लगे तिवारी पिछले दिनों इसी सिलसिले में बनारस आए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्थानीय कलाकारों और अन्य लोगों से मुलाकात कर उनसे फिल्म सिटी की बाबत चर्चा की थी। यहां से लौटने के बाद उन्होंने फिल्म सिटी का ब्लूप्रिंट तैयार कराया और उसे पीएमओ भेजा। मनोज के अनुसार, बनारस पीएम का संसदीय क्षेत्र है।
बनारस के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार हो रहा है। विकास परियोजनाओं में फिल्म सिटी को भी शामिल कराया गया है। पूरी उम्मीद है कि पीएमओ से जल्द ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी।
फिल्म सिटी बनाने के साथ ही बनारस और उसके आसपास के जिलों चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर सोनभद्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों को शूटिंग स्पॉट के लिहाज से विकसित करने की तैयारी है।
चंदौली के देवदरी-राजदरी, चंद्रप्रभा बांध, लतीफ शाह बांध, मूसा खांड़ बांध, मिर्जापुर के चुनार व नरायनपुर, गाजीपुर के करमपुर व अठगावां, सोनभद्र के ओबरा व रेणुकूट के पर्यटक स्थलों को शूटिंग स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा।
सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी का कहना है कि फिल्म सिटी बनारस के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल पूर्वांचल के कलाकारों को फायदा होगा बल्कि पर्यटन विकास में भी यह मददगार साबित होगा। पूर्वांचल के प्रमुख पर्यटक स्थलों का कायाकल्प होगा। वहां सुविधाओं का विस्तार होगा तो पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। हजारों लोगों को काम मिलेगा। होटल और ट्रांसपोर्ट बिजनेस में भी बूम आएगा।