पिता की तरह अभिनेता बनना चाहते हैं रितिक के दोनों बेटे

नई दिल्‍ली। फिल्म निर्माता राकेश रोशन का कहना है कि उनके दोनों पोते रिहान और रिदान पिता रितिक रोशन की तरह अभिनेता बनना चाहते हैं।
अभिनेता से फिल्मकार बने 65 वर्षीय राकेश बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रोशनलाल नागरथ के बेटे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे पोते फिल्म उद्योग से जुड़ते हैं और रोशन परिवार की विरासत को आगे लेकर जाते हैं तो मुझे खुशी होगी। जब मैंने रिहान और रिदान से पूछा कि तुम्हें क्या बनना है तो उन्होंने तुरंत कहा, अभिनेता। तो रोशन परिवार की अगली पीढी सामने है।’
बेटे रितिक के साथ ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ बना चुके राकेश ने कहा कि वह एक नई पटकथा पर काम कर रहे हैं। इसमें रितिक प्रमुख भूमिका में होंगे। हम जल्द ही साथ आएंगे। उन्होंने बताया कि यह फिल्म कृष सीरिज की अगली कड़ी नहीं होगी।