main newsएनसीआरनोएडा

नोएडा उपचुनाव: पढ़िए 3 चौंकाने वाली बातें!

मैदान छोड़ भागे नेता जी
नोएडा विधान सभा उपचुनाव शुरू होते ही एक पार्टी के नेता को नोएडा की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने सोचा था कि यहां की सीट जिताकर हाईकमान को संदेश दिलाउंगा। ताकि भविष्य में जब भी कोई बात आए तो वह कह सकें कि उनके नेतृत्व में सीट मिली थी और उसके बदले में मौका मिलते ही कोई अच्छा पद मिल जाए।

प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिल जाए लेकिन उल्टा हो गया। कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनकी मंशा को समझ गए और आखिरकार बीच में ही उनको वापस जाना पड़ा।

अंदाजा नहीं था कि लडूंगा
एक पार्टी के नेता को यह अंदाजा नहीं था कि उन्हें भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल जाएगा। हुआ भी ऐसा ही, जैसे ही टिकट की घोषणा हुई तो उनका दिमाग चकरा गया, अब क्या करें। तब से ही वह मान बैठे हैं कि हार तो होनी ही है क्यों जीत तोड़ मेहनत की जाए।

पार्टी का जनाधार भी ऐसा नहीं है कि सम्मानजनक वोट मिल जाएंगे ताकि भविष्य में दोबारा भी मौका मिल जाए। इसलिए पक्की हार मानकर बेमन से चुनाव लड़ा जा जा रहा है और पार्टी के लोग भी पूरा माजरा समझ गए हैं।

सपा प्रत्याशी काजल शर्मा के समर्थन में छलेरा सेक्टर-44 में जनसभा आयोजित हुई। इसमें कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा धर्म संप्रदाय की राजनीति कर समाज में जहर घोलने का काम किया है। ऐसी मौकापरस्त पार्टी को चुनाव में सबक सिखाएं।

इस दौरान चुनाव प्रभारी नारद राय, मदन चौहान, गुड्डू पंडित, फकीर चंद नागर और अनिल यादव उपस्थित रहे। वहीं, सेक्टर-52 स्थित सपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सीपीआईएम के सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सपा को समर्थन देने का ऐलान किया।

उधर, सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुलाश राय सिंघल के नेतृत्व में शुक्रवार को सेक्टर-9 में व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इससे व्यापारियों से सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की गई। इस दौरान नरेंद्र कुमार, आरएस गौर, महेंद्र खंडेलवाल मौजूद रहे।

प्रदेश मंत्री ने मांगा समर्थन 
प्रदेश मंत्री राम सकल गुर्जर ने सपा प्रत्याशी काजल शर्मा के पक्ष में जलपुरा, हलदौनी, अलीवर्दीपुर, भूड़, सलारपुर, बरौला, आगाहपुर में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से सपा को वोट करने की अपील की ताकि नोएडा का बेहतर विकास किया जा सके। इस अवसर पर नरेंद्र भाटी, राजकुमार भाटी, ईश्वर प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, राघवेंद्र दुबे, सूबे यादव, ओमपाल राणा उपस्थित रहे।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button