दिल्ली में सरकार बनाने पर आज SC में सुनवाई
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर मंगलवार को राजनीतिक और प्रशासनीक हलचल तेज हो गई है। आज एक ओर जहां अटकलें लगाई जा रही है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में यह कह सकती है कि दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग संविधान के तहत मिले अधिकारों के तहत एलजी सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुला सकते हैं।
दूसरी ओर दिल्ली भाजपा चुनाव समिति की बैठक होने वाली है जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के नाम पर भी फैसला हो सकता है।
एक न्यूज चैनल अनुसार सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने की मांग करने वाली आम आदमी पार्टी की याचिका पर भी आज सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से कहा था कि वो दिल्ली में सरकार के गठन या विधानसभा भंग करने पर जल्द फैसला ले।
संविधान पीठ इस मसले पर उप-राज्यपाल की शक्ति, केंद्र की भूमिका जैसे तमाम संवैधानिक सवालों पर भी विचार कर रही है. दिल्ली बीजेपी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की भी आज बैठक है. दिल्ली में सरकार बनाने पर पार्टी फैसला कर सकती है.
गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों का बहुमत होना चाहिए। जबकि भाजपा के पास अकाली दल के विधायकों को मिलाकर कुल 29 विधायक है हालांकि विधानसभा की मौजूदा ताकत के मुताबिक बहुमत के लिए 34 विधायकों की जरूरत है। (