जागा कुमार विश्वास का मोदी ‘प्रेम’
दिल्ली में विधानसभा चुनाव कराने की मांग कर रही आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। इस बार भी ये झटका पार्टी के अंदर से ही मिला है।
आप संयोजक केजरीवाल को इस बार बड़ा झटका दिया है उनके करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नॉऊ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कुमार विश्वास ने खुलेआम केजरीवाल की रणनीतियों का विरोध किया तो भाजपा की तारीफों के पुल भी बांधे।
कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा सरकार के कार्यों की जमकर प्रशंसा तो की ही, वह केंद्र सरकार का बचाव करते हुए भी नजर आए। दिल्ली में भाजपा के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाली आम आदमी पार्टी को कुमार विश्वास के इस बयान से गहरा आघात पहुंचा है।
ऐसा हर बार होता है कि जब आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल एक हमले से उबरने की कोशिश कर रहे होते हैं तभी उन्हें दूसरा झटका मिल जाता है।
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अगर आम आदमी पार्टी में उनकी नहीं सुनी गई तो वह पार्टी को अलविदा कह देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल की नीतियां हर बार सही नहीं होती है, वह अपनी जिद पर अड़े रहते हैं लेकिन उनके कुछ फैसले पार्टी हित में नहीं होते हैं।
कुमार विश्वास ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ अच्छा काम कर रहे हैं तो उनकी तारीफ करना मेरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह के मुकाबले बेहतर प्रधानमंत्री हैं। मोदी सरकार पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर आ रही है।
मोदी की जापान यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी को अगर प्रधानमंत्री बनाया गया है तो उन्हें एक मौका देना चाहिए। उनकी जापान यात्रा एक बेहतर शुरूआत है।
पीएम मोदी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने को लेकर उठ रहे सवालों से अपना बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक कविता पाठ है। उन्हें कहां जाना है, क्या करना है ये वही तय करेंगे कोई और नहीं।
भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि ऐसा उनका इरादा नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी भी कई पुरानी पार्टियों की तरह एक ढर्रे पर चलने वाली पार्टी बनती जा रही है जोकि उनके लिहाज से ठीक नहीं है।