औद्योगिक नगरी में पर्यावरण को संतुलित करने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। इसके तहत शहर में छह जगहों पर साइकिल टै्रक बनाने का फैसला लिया गया है। इसके प्रस्ताव पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को प्रारंभिक मंजूरी दे दी है और अगले चरण के लिए प्रस्ताव को आला अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।
प्राधिकरण के इस निर्णय से साइकिल से चलने वालों को फायदा मिलेगा। प्राधिकरण के इस कदम से सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा, जो अपनी सेहत के प्रति गंभीर है और सुबह-शाम साइकिलिंग करते हैं।
कहां-कहां बनेंगे साइकिल टै्रक
-लेबर चौक खोड़ा से सेक्टर-62 की 45 मीटर चौड़ी सड़क पर
-सेक्टर-52, 57 के बीच सड़क पर
-कोंडली से सेक्टर-55, 56, 57, 58 से 67 तक
-सेक्टर-62, 63 के समानांतर सड़क पर
-डीएससी ककरुला रोड से सेक्टर-81 फेस टू तक
-नोएडा से ग्रेटर नोएडा की सर्विस रोड पर
क्या होगा फायद
प्राधिकरण के इस निर्णय से सड़क से वाहनों के लोड को कम किया जा सकेगा, जिससे पर्यावरण को संतुलित रखने में सहायता मिलेगी। कंपनियों के आस पास रहने वाले लोग साइकिल के जरिए आसानी से काम पर पहुंच सकेंगे।
———-
साइकिल टै्रक को लेकर योजना तैयार हो रही है जिसमें टै्रक के साथ-साथ साइकिल पार्किंग को भी तैयार करने को लेकर स्थान चिहिन्त किया जा रहा है। इसके लिए कुछ विशेषज्ञों की राह भी ली जा रही है।
-पीके अग्रवाल, एसीईओ, नोएडा प्राधिकरण