गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिले कैमरे
नोएडा के प्रतिष्ठित जेएसएस कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल से कैमरे बरामद होने से कॉलेज में सनसनी फैल गई है।
सेक्टर 62 स्थित कॉलेज में आज सुबह जब एक छात्रा बाथरूम में गई तो अचानक उसकी निगाह इन कैमरों पर पड़ गई।
उसने तुरंत ही अपने साथियों को इस बारे में सूचित किया। जल्द ही यह बात पूरे हॉस्टल में आग की तरह फैल गई। गुस्साई छात्राएं हॉस्टल के बाहर आ गई और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ नारे लगाने लगीं।
छात्राओं का आरोप है कि इन सबमें हॉस्टल के वार्डन मिले हुए हैं। छात्राओं की मांग है कि वार्डन के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
सूत्रों के मुताबिक कॉलेज में यह घिनौना खेल पिछले दो साल से चल रहा था। चूंकि अभी तक किसी लड़की को इसका पता नहीं चल पाया था इसलिए यह बात छुपी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक गर्ल्स हॉस्टल के एक ही बाथरूम में अलग-अलग एंगल से तीन कैमरे लगाए गए थे।
शक है कि इन कैमरों की मदद से वीडियो क्लिप भी बनाई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों कैमरे और उनमें लगे दो मेमोरी कार्ड भी बरामद हुए हैं।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीसरे कैमरे में लगे मेमोरी कार्ड को तोड़ दिया गया था। मौके पर फिलहाल कॉलेज के डीन आर बी शर्मा पहुंच गए हैं। पुलिस की जांच जारी है।
गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरे की बात सुनते ही पूरा कॉलेज सदमे में आ गया। इस घटना ने न सिर्फ कॉलेज छात्राओं को बल्कि, सभी छात्रों को आक्रोशित कर दिया।
गुस्साए छात्र हॉस्टल वार्डन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों की मांग है कि कॉलेज के प्रिंसिपल को तुरंत बुलाया जाए।
छात्रों का कहना है कि यह कोई छोटा मामला नहीं है। इसके पीछे एक बड़ी साजिश है जिसका खुलासा हाई-लेवल जांच में ही हो सकता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।