अखिलेश का बड़ा फैसला, वैट फ्री हुई साइकिल
सियासी मुद्दों की सियासत में काफी पिछड़ चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वोटबैंक को अपने पाले में वापस लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
अखिलेश ने कम कीमत वाली साइकिलों को वैट से मुक्त करने का फैसला लिया है। इससे सूबे के लाखों लोगों को सीधे फायदा पहुंचने की संभावना है।
यह फैसला 3500 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश सहित हमारे प्रदेश में आबादी का एक बड़ा हिस्सा साइकिल का इस्तेमाल अपने जरूरी काम काज के लिए करता है।
गौरतलब है कि बीते दिनों अखिलेश सरकार ने लखनऊ, आगरा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा को साइकिल फ्रेंडली सिटी के रूप में विकसित करने का फैसला किया था।
किसान, मेहनतकश नौजवान, छात्र और गरीब के लिए यह आवागमन का सबसे सस्ता साधन है। इस सवारी का इस्तेमाल ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाली आम जनता करती है।
अखिलेश ने कहा कि गरीब और कमजोर वर्गों के आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जाना बेहद जरूरी है। इसलिए, इन वर्गों के हितों के ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने साइकिल को घटाने का यह फैसला किया है।
इसके अलावा, यह सवारी पर्यावरण के नजरिए से भी अनुकूल है क्योंकि यह इकलौता वाहन है जिससे प्रदूषण नहीं होता। साथ ही साइकिल चलाने वाला शख्स सेहतमंद भी रहता है।
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यूपी के तमाम शहरों को साइकिल सिटी बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर इस पर प्राथमिकता से कार्य करने का निर्देश दिया था।
उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है।