अपनी किताब से सोनिया गांधी पर हमला करने वाले पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा है कि उन्होंने सोनिया की कमजोर नब्ज पर हाथ रख दिया है। इस किताब में लगाए गए आरोपों के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कहा था कि वह इसका जवाब किताब लिखकर देंगी।
सोनिया की प्रतिक्रिया पर नटवर सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया से साबित होता है कि उन्होंने उनकी कमजोर नब्ज को छू दिया है। नटवर के मुताबिक उनकी किताब में लिखी बातों ने उन्हें इतना परेशान किया कि उन्होंने प्रतिक्रिया दे दी। सिंह ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल से कहा कि 50 कांग्रेसियों ने उन्हें फोन करके नई पुस्तक में सच्चाई कहने के लिए बधाई दी।