main newsउत्तर प्रदेशभारत

मेरठ: छेड़छाड़ पर सांप्रदायिक बवाल, पथराव और फायरिंग

meerut-kharkhaudaमेरठ में मोदीपुरम के महल गांव में छेड़छाड़ को लेकर गुरुवार को सांप्रदायिक बवाल हो गया। दो समुदायों के लोगों में जमकर पथराव, मारपीट और फायरिंग हुई। इसमें महिला समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। आक्रोशित लोग पुलिस के सामने ही एक-दूसरे पर पथराव करते रहे।

बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को दौड़ाया। एसपी देहात ने छेड़छाड़ के विवाद से इनकार करते हुए बस में सीट को लेकर झगड़ा होना बताया है। पुलिस ने तीन होमगार्ड समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लावड़ चौकी क्षेत्र के महल गांव निवासी एक विकलांग और समुदाय विशेष का एक युवक बस से कस्बे में आ रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में छेड़छाड़ को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक ने विकलांग से मारपीट कर दी। एक पक्ष का आरोप है कि उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की गई, जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि सीट को लेकर विवाद में मारपीट की गई।

मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग महल बिजली घर के पास एक रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। इस दौरान समुदाय विशेष के दो दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों से मारपीट कर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों में बीचबचाव कराया। उधर लावड़ और इंचौली पुलिस जब गांव में युवकों की पहचान करने पहुंची तो दोनों समुदाय के लोग फिर आमने-सामने आ गए और पथराव कर दिया। इसमें दो दारोगा और पांच सिपाही दोनों समुदाय के के बीच पथराव और फायरिंग होते देख गली के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस कारण गांव में दहशत का माहौल बन गया। मामला बिगड़ता देख और पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर दोनों समुदायों के लोगों को दौड़ाया। सूचना पर एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग सीओ सदर देहात अब्दुल कादिर के अलावा मवाना, दौराला आदि थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंच गए।

शामली के जलालाबाद में शरारती तत्वों ने एक बार फिर से कस्बे का माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत आश्रम के धर्म स्थानों और कमरों के ताले तोड़ दिए। करीब 20 दिन पूर्व शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से इसी आश्रम में एक पॉलीथिन में मांस और आतंकी संगठन के नाम से एक धमकी भरा पत्र छोड़ते हुए धर्म स्थानों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी। शरारती तत्वों की इस करतूत के चलते हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है।

कस्बे के लुहारी मार्ग स्थित आश्रम मिट्ठी कुई में बुधवार रात घुसे शरारती तत्वों ने धर्म स्थानों के ताले तोड़ दिए। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पुजारी जब पूजा-पाठ के लिए आश्रम में पहुंचे, तो उन्हें धर्म स्थानों और कमरों के ताले टूटे देखकर धर्म स्थान समिति के सदस्यों को वारदात की जानकारी दी।

सूचना पर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सीओ भवन प्रकाश कुमार और थानाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर आश्रम की जांच पड़ताल की। सीओ ने इसे शरारती तत्वों की करतूत करार देते हुए लोगों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मंदिर समिति के भूषण लाल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button