नई दिल्ली। 16 वर्षीय दिल्ली का छात्र अरजीत कंसल को ‘माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट 2010’ के लिए 2014 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट वर्ल्ड चैंपियन का खिताब दिया गया।
अरजीत कंसल ने 2010 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट (एमओएस) वर्ल्ड चैंपियनशिप, में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस चैंपियनशिप में 130 देशों से कुल 4 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
यह चैंपियनशिप अमेरिका के कैलिफोर्निया में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और पावरप्वाइंट से संबंधित टेस्ट लिए गए।
दिल्ली स्थित पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल के छात्र कंसल उन 123 विद्यार्थियों में थे जिन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनायी। अंतिम राउंड में प्रतिभागियों को विशेष प्रोजेक्टस दिए गए जिसमें पावर प्वाइंट में दिए गए इंफार्मेशन का प्रेजेंटेशन बना कर उन्हें अपनी क्रियेटिविटी दिखानी थी।
7,40,000 से अधिक परीक्षाओं को इस कंपटीशन के हिस्से के तौर पर अपलोड किया गया था। डिजनी के ग्रैंड कैलिफोर्नियन रिसार्ट में अवार्ड सेरेमनी आयोजित किया गया था जहां अरजीत कंसल को 5000 डॉलर की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। 16 वर्षीय अरजीत कंसल को इस कंपटीशन के लिए साइबर लर्निग ने स्पांसर किया था। पोंगसट्रोन धानाबोरदीफट (थाइलैंड) और फुक ट्रान (वियतनाम) इस कंपटीशन के रनर अप रहे।