भारत ने पाकिस्तान के साथ बैठक रद्द की

happy-janmashtami-wallpaper-of-bal-krishna-brahmamtechभारत ने पाकिस्तान से 25 अगस्त को होने वाली विदेश सचिवों की बैठक को रद्द कर दिया है। पाकिस्तान ने इस बातचीत से पहले कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की है। सोमवार शाम को अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के साथ दिल्ली में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने मुलाकात की थी। मंगलवार को वह कई अन्य अलगाववादी नेताओं से मिलने वाले थे। पाकिस्तान के इस कदम पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई थी। इसके अलावा, पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था।

पाकिस्तान 25 तारीख को होने वाली बातचीत से पहले जमीनी हालत जानने के लिए कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से सलाह करना चाहता था। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा था कि यह ठीक नहीं है। लेकिन, उन्होंने कहा था कि इस कदम का बातचीत पर असर नहीं पड़ेगा। विपक्षी दलों ने इस पर सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि मोदी सरकार के पास कोई कूटनीतिक योजना नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा था कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तब बहुत बोलती थी लेकिन उसके पास कहने को कुछ नहीं है।