main newsजम्मू-कश्मीरभारत

पीएम मोदी लेह पहुंचे, दिया 3-पी का नारा

pmढाई महीने के भीतर अपनी दूसरी जम्मू-कश्मीर यात्रा पर लेह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने 3-पी का नारा दिया है। पीएम ने विकास का 3-पी मॉडल पेश करते हुए कहा कि प्रकाश, पर्यावरण और पर्यटन की शक्ति को जमीन पर उतारना होगा। पीएम मोदी ने यहां एनएचपीसी के लेह-करगिल-श्रीनगर ट्रांसमिशन प्रॉजेक्ट लाइन और निमू बाजगो पनबिजली परियोजना का उद्धाटन किया।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां की राष्ट्रभक्ति का हम नमन करते हैं और मुझे लेह के सामर्थ्य का गौरव है। उन्होंने कहा कि लेह ने जितना मुझे प्यार दिया है, उसका कर्ज हर हाल में ब्याज समेत चुकाऊंगा। उन्होंने कहा कि लेह उधार की रोशनी पर नहीं रहेगा। पीएम ने जम्मू-कस्मीर में 4 हाइवे बनाने का भी ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने केसर क्रांति और सौर ऊर्जा पर भी जोर दिया।

पीएम ने कहा कि जो सपना अटल बिहारी ने देखा था, उसे हम साकार करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लेह जितना खूबसूरत है उतनी ही यहां परेशानियां भी हैं। लेह के लोग परेशानी में भी मुस्कान को बनाए रखते हैं, लेकिन हम कई बार गलतफहमी के शिकार हो जाते हैं कि वे मुस्कुरा रहे हैं तो कोई समस्या नहीं है।’

लेह पहुंचकर पीएम ने जवानों से मुलाकात की और देश की रक्षा के लिए उनकी हौसला अफजाई की। इसके बाद पीएम मंच पर पहुंचे, जहां उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल समेत कई लोग मौजूद थे।

जम्मू-कश्मीर दौरे पर आज पीएम लेह के अलावा करगिल और और लद्दाख भी जाएंगे। फिलहाल मोदी लेह पहुंच चुके हैं। इसके बाद पीएम लद्दाख जाएंगे, जहां उन्हें हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करना है। आज प्रधानमंत्री लेह के अलावा करगिल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लेह पहुंचने के बाद पीएम वहां के पारंपरिक कपड़ों में दिखे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला लेह और करगिल दौरा है। समय के अभाव और तकनीकी कारणों से प्रधानमंत्री की सियाचिन यात्रा स्थगित कर दी गई है। सोमवार को सियाचिन में तैनात सैन्यकर्मियों और अधिकारियों का एक दस्ता नीचे लेह में बुलाया गया है।

पीएम ने 44 मेगावाट की चुटक जल विद्युत-बिजली परियोजना और लेह में 45 मेगावाट की निमू-बाजगो जल विद्युत परियोजना को देश को समर्पित किया। लेह प्रॉजेक्ट राज्य में सिंधु नदी की क्षमताओं के इस्तेमाल के लिए है। इससे 23.9 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

वहीं, पीएम के दौरे से ठीक पहले सोमवार देर रात पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में बीएसएफ के सात जवान घायल हो गए, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ, एलओसी पर पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी की यात्रा से पहले पाकिस्तान ने सीजफायर के नियमों को तोड़ा है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जम्मू और लद्दाख में जीत मिली थी। मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार इस राज्य के दौरे पर आए हैं। हिमालय की इन जगहों के उनके दौरे को बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए जनता को धन्यवाद देने के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी को लद्दाख संसदीय क्षेत्र से एक-दो विधानसभा सीटें जीतने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ेगी। राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button