ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की ए टीम के साथ गए विकेटकीपर-बल्लेबाज नमन ओझा को उनके लाजवाब खेल का एक बड़ा तोहफा मिला है।
नमन ओझा ने भारत-ए टीम की ओर से खेलते पिछले महीने हुए ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ 2 चार दिवसीय गैर आधिकारिक मैचों की सीरीज में गजब का खेल दिखाया था।
उन्होंने बल्ले से इस कदर प्रदर्शन किया कि ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को उन्हें आउट करने में पसीना बहाना पड़ गया। 2 मैच में वह नमन को सिर्फ एक बार आउट कर पाए। जब तक कंगारू नमन को आउट करते तीन पारियों में 430 रन बना चुके थे। उनके इसी खेल का ईनाम बीसीसीआई ने उन्हें दिया है।