तो आमिर खान ने ‘न्यूड’ होने का आइडिया यहां से चुराया है?

04_08_2014-3aamirमुंबई। फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के जिस नए लुक ने लोगों को हैरान कर दिया है। क्या आप जानते हैं कि आमिर ने किसे देखकर ये लुक अपनाया है? आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर किस स्टार से प्रेरित होकर आमिर ऐसे बने हैं?
दरअसल, साल 1973 में पुर्तगाली म्यूजिशियन क्वीम बैरियर्स ने भी ठीक इसी तरह से अपने एलबम को प्रमोट किया था। वे भी हाथों में म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट लेकर न्यूड हुए थे। आमिर खान भी फिल्म के पोस्टर में इसी हालत में नजर आ रहे हैं। बस उनके हाथों में म्‍यूजिकल इंस्‍ट्रूमेंट की जगह रेडियो है। कहा जा रहा है कि आमिर ने यही से न्‍यूड होने का आइडिया लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी आमिर खान पर अपनी फिल्म धूम थ्री के पोस्टर का आइडिया ‘डार्क नाइट’ से आइडिया चुराने का आरोप लगा था्। इस बार फिर उनका ये पोस्टर चर्चा में है। कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं तो कुछ लोग सनी लियोन से आमिर की तुलना कर रहे हैं।