समन जारी होने पर भड़कीं सोनिया, कहा- बदले की राजनीति हो रही है
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया ने मामले में कोर्ट का नोटिस मिलने की बात कबूल करते हुए कहा कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे हमें सत्ता में वापसी में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को कोर्ट ने समन जारी किया था। दिल्ली की एक अदालत ने माना था कि हेराल्ड की संपत्ति को यंग इंडियन में स्थानांतरित करने की कोशिश हुई थी। दरअसल, यंग इंडियन की स्थापना की मंशा ही कुछ इसी लिहाज से हुई थी। लिहाजा, इस मामले में सुनवाई होनी चाहिए। कोर्ट के आदेश से उत्साहित सुब्रमण्यम स्वामी ने ईडी को पत्र लिखकर भी जांच की मांग की। यह आरोप लगाया जाता रहा है कि यंग इंडियन फर्म बनाकर कांग्रेस नेतृत्व ने हेराल्ड ट्रस्ट की हजारों करोड़ की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया है, जबकि कांग्रेस इसे कोरा झूठ करार देती रही है।