मुंबई। इन दिनों कपिल शर्मा का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल फिल्मी सितारों के लिए उनके फिल्म प्रमोशन का अच्छा प्लैटफॉर्म बन गया है। लेकिन खबर है कि कपिल शर्मा ने हेट स्टोरी 2 को अपने शो में प्रमोट करने से इन्कार कर दिया है। जी हां इससे पहले उन्होंने सनी लियोन की फिल्म जैकपॉट को भी शो में प्रमोट से इन्कार किया था।
सूत्रों ने बताया कि हेट स्टोरी 2 के बोल्ड सबजेक्ट की वजह से कपिल ने अपने शो में फिल्म के प्रचार से मना किया है। कपिल का कहना है कि ये शो एक फैमली शो है। ऐसे में इतनी बोल्ड फिल्म के बारे में शो में बात करना ठीक नहीं है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सुरभीन चावला और जय भानूशाली दोनों टीवी एक्टर हैं। ऐसे में दोनों को टीवी पर अच्छा प्रमोशन मिल सकता है।
गौरतलब है कि दिसबंर के महीने में कपिल शर्मा ने सनी लियोन को भी अपने शो में बुलाने से इन्कार किया था, लेकिन बाद में सीसीएल के दौरान सनी और कपिल के बीच समझौता हो गया और कपिल ने सनी को हिंदी सिखाने का वादा भी किया। इसके बाद सनी लियोन मार्च में एकता कपूर के साथ फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के प्रमोशन के लिए शो में आईं।