मोहनलालगंज में महिला से दरिंदगी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गैंगरेप के बाद युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सवालों के घेरे में है, जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
वहीं मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की प्रमुख एडीजी सुतापा सान्याल ने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया था।
यहां तक कि मुख्यमंत्री या शासन की तरफ से इस मामले में कोई जिम्मेदारी दिए जाने की बात से ही उन्होंने इंकार कर दिया। जिसके बाद अब यूपी सरकार भी दबाव में आ गई है।शकुंतला मिश्रा विकलांग पुनर्वास विश्वविद्यालय में पौधारोपण के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब अखिलेश ने कहा कि पोस्टमार्टम में उठे सवालों की जांच हाईपावर कमेटी कर रही है।
जांच रिपोर्ट आने दीजिए, कार्रवाई होगी। वहीं, एलडीए अफसरों के निलंबन पर उन्होंने कहा कि अनियमितताएं मिलने पर सख्त एक्शन होगा।
रिवर व्यू कालोनी के लोगों ने डीएम के सामने भी समस्याएं बताई थी। शासन ने उन पर एक्शन लिया है। जबरौली गांव में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बजाय कान्वेंट स्कूल के बच्चों से क्लिंटन की मुलाकात कराने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ऐसी जानकारियों को गंभीरता से लेते हैं।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातों पर हाईकोर्ट ने भी सरकार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है।
कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया कि ऐसी वारदातें रोकने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं?
कोर्ट ने यह भी पूछा कि सरकार पीड़िताओं की मदद के लिए क्या कर रही है?