लखनऊ गैंगरेप: अखिलेश ने भी किया शर्मनाक काम!

adwa-protest-against-gangrape-in-lucknow-53c92e02d50a3_exlstदर्दनाक गैंगरेप की वारदात से राजधानी लखनऊ शर्मसार है, पर सीएम अलिखेश यादव को दुनिया की ज्यादा फिक्र है। इससे तमाम सवाल उठ रहे हैं।

एक तरफ सोशल मीडिया पर गैंगरेप पर सरकार की जबरदस्त आलोचना हो रही है, तो फेसबुक और ट्विटर पर एक्टिव रहने युवा सीएम मलेशिया के विमान हादसे पर फिक्रमंद हैं। अखिलेश ने यह भी नहीं सोचा कि वे उत्तर प्रदेश के मुखिया हैं और लखनऊ राजधानी।

उन्होंने रात करीब एक बजे ट्विटर और फेसबुक पर मलेशियाई एयरलाइन के हादसे पर दुख व्यक्त किया, लेकिन शायद अखिलेश भूल गए कि लखनऊ में भी बदायूं और निर्भया से भी ज्यादा दर्दनाक गैंगरेप को अंजाम दिया गया।

अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में एमएच 17 के हादसे पर दुख जताते हुए यहां तक लिख डाला कि इस घटना के बारे में जानकर उनका कलेजा मुंह को आ रहा है।

उन्होंने सभी 295 मृतकों के परिजनों के लिए कामना भी की और लिखा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जानी चाहिए।

सवाल यह उठता है कि क्या अखिलेश को लखनऊ गैंगरेप के बारे में शोक की दो पंक्तियां नहीं लिखनी चाहिए थीं। क्या उस युवती का कोई परिवार नहीं, जिसे इस दर्दनाक घटना का दुख होगा? क्या यूपी की युवतियों में पैदा हुए खौफ के प्रति सीएम की जवाबदेही जरा भी नहीं?