main newsखेल

राही ने 25 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण

27_07_2014-rahi26ग्लासगो। कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन, शनिवार को 25 मीटर एयर पिस्टल में राही सरनोबत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला, जबकि उनकी साथी शूटर अनिसा सैयद को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। इससे पहले महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में अपूर्वी चंदेला ने गोल्ड पर निशाना साधते हुए भारत को एक और स्वर्णिम सफलता दिलाई। इसी इवेंट में अयोनिका पॉल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस प्रकार अब भारत के खाते में पांच गोल्ड आ गए हैं।

प्रकाश नानजप्पा को सिल्वर

भारतीय निशानेबाज प्रकाश नानजप्पा पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया। उनकी जीत इस मायने में खास है कि वह आंशिक लकवे से ग्रसित रहे हैं, जिसका असर अब तक है। उनकी आंखों का पानी बहुत जल्दी सूख जाता है, जिस वजह से उन्हें बार-बार आई-ड्रॉप्स डालना पड़ती है। इस वजह से 2003 से 2009 तक शूटिंग नहीं कर पाए थे।

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रकाश बेंगलुरु के हैं। वह 2009 में नौकरी करने कनाडा चले गए थे। पिता के आग्रह पर वह मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़कर इंडिया आ गए और शूटिंग को बतौर प्रोफेशनल स्पोर्ट अपना लिया।

2013 में चेंगवॉन में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।

शनिवार के मुकाबले में 38 साल के प्रकाश 198.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के डी रेपाचोली 199.5 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीते। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के एम गॉल्ट रहे, जो कुल 176.5 अंक अर्जित कर सके।

प्रकाश के साथ हिस्सा लेने वाले ओम प्रकाश को महज एक अंक के अंतर से बाहर होना पड़ा। नानजप्पा क्वालिफाइंग राउंड में 580 अंक अर्जित कर टॉप पर रहे थे, लेकिन फाइनल में वे 1.3 अंक से चूक गए।। वहीं ओम प्रकाश 9वें स्थान पर रहे। फाइनल मुकाबला 4.30 बजे से होगा।

जूडो

कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन जूडो में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पुरुषों के 90 किग्रा वर्ग के प्रतिभागी अवतार सिंह स्कॉटलैंड के मैथ्यू पुर्से से पराजित होकर प्रिलिमिनरी राउंड में ही बाहर हो गए।

100 किग्रा पुरुष वर्ग में भारत के साहिल पठानिया घाना के जुडोका रेमंड नॉर्मेशी को हराकर क्वार्टरफाइनल दौर में पहुंच गए हैं।

100 किग्रा वर्ग में ही भारत के परीक्षित कुमार मोहम्मद रुजैनी अब्दुल रज्जाक को पराजित करते हुए अंतिम 16 में पहुंचे।

महिला वर्ग में 78 किग्रा भार श्रेणी की भारतीय प्रतिभागी जीना देवी को कनाडा की लॉरा पोर्टुऑन्डो ने पराजित किया। इसी वर्ग में उतरीं राजविंदर कौर को इंग्लैंड की जोडिये मियर्स ने पराजित किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड और 16 साल की मलाइका ने सिल्वर मेडल जीता था।

मेडल टैली के टॉप 5 देश

देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल

1. इंग्लैंड 14 11 11 36

2. ऑस्ट्रेलिया 13 11 16 40

3. स्कॉटलैंड 8 5 6 19

4. कनाडा 7 1 5 13

5. इंडिया 5 7 3 15

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button