मुंबई। कभी नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों के जबरदस्त प्रशंसक रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना [मनसे] के अध्यक्ष राज ठाकरे शुक्रवार को उन्हीं का मजाक उड़ाते दिखे। राज का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिये बनाई गई मोदी की हवा अब कमजोर पड़ती दिख रही है।
मनसे के छात्र संगठन के एक कार्यक्रम में राज ने सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात करते हुए एक चुटकुला सुनाया। राज ने कहा, ‘एक व्यक्ति अपनी पत्नी से कहता है कि मैं तुम्हे साड़ियां लाकर दूंगा। जेवरात लाकर दूंगा। ये सब तो कुछ भी नहीं है, मैं तुम्हें वर्ल्ड टूर पर ले जाऊंगा। यह सुनकर उसकी पत्नी कहती है – चल मोदी कहीं के।’ चुटकुले में इशारे-इशारे में पीएम मोदी को बड़े-बड़े वादे करने वाले व्यक्ति के रूप में दर्शाया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हालांकि राज ने मोदी पर और कुछ भी नहीं कहा। कार्यक्रम के बाद मीडिया द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर राज यह कहकर टाल गए कि यह तो एक मजाक था। यह चुटकुला मेरे एक मित्र ने मुझे सुनाया था, जो मैंने यहां सुना दिया।
मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज उनकी विकास नीतियों की खूब तारीफ करते रहे। लोकसभा चुनाव के दौरान भी शिवसेना-भाजपा के विरुद्ध अपने उम्मीदवार खड़े करने के बावजूद उन्होंने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार मोदी की प्रशंसा की थी। यही नहीं, लोकसभा चुनाव में अपने सभी उम्मीदवारों की हार के बाद भी उन्होंने यह कहकर मोदी की प्रशंसा की थी कि चुनाव में मोदी की लहर चली। लेकिन, अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने को मजबूर राज अपने तेवर बदलते दिख रहे हैं।
उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने और राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा है कि मोदी पर कटाक्ष कर वह शिवसेना के साथ भाजपा के विरुद्ध भी अपने तेवर कड़े रखने के संकेत देना चाहते हैं।