यूपी के लिए रेल बजट निराशाजनक : सपा

08_07_2014-rajendrachलखनऊ – धार्मिक नगरों को जोड़ने का दावा करने के बावजूद राम की तपोस्थली चित्रकूट समेत बुंदेलखंड को नई ट्रेन नहीं देने और मैनपुरी की अधूरी रेल लाइन परियोजना पूरी करने के लिए रेल बजट में कोई योजना नहीं होने को सपा ने निराशाजनक ठहराया है। रेल मंत्री ने जिस तरह से एफडीआइ पर भरोसा किया है, उससे साफ है कि गरीबों और आम आदमी का रेल सफर महंगा होगा।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है भाजपा सरकार का रेल मंत्रालय सामाजिक दायित्वों की उपेक्षा करके कारोबारी फर्म में तब्दील होने जा रहा है। इसका असर गरीब, कमजोर एवं पिछड़े वर्गो पर पड़ेगा। यह तबका यात्री किराए और भाड़े में रेल बजट के पूर्व की गई भारी बढ़ोतरी से पहले ही दिक्कतों का सामना कर रहा है। रेलवे स्टेशनों की दुर्दशा, अव्यवस्था, असुविधा एवं असुरक्षा से यात्रियों को रोजाना दो चार होना पड़ता है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि रेल बजट से स्पष्ट है कि केन्द्र सरकार ने अपने संसाधनों पर भरोसा करने के बजाय एफडीआइ एवं निजी क्षेत्र पर अधिक ध्यान दिया है। रेल परियोजनाओं को पूरा करने सहित अन्य कार्यो के लिए बाहरी स्रोतों पर निर्भरता रेल सुविधा को महंगा एवं दुष्कर बनाएगी। इटावा से मैनपुरी रेलवे ट्रैक पर कुछ किलोमीटर का ही काम अधूरा है, लेकिन इस दिशा में बजट में कोई बात नहीं कही गई।