यूक्रेन हादसे के बाद एयर इंड‌िया ने ल‌िया बड़ा फैसला

295-killed-as-malaysian-plane-shot-down-53c809695ab2c_exlstमलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच-17 के पूर्वी यूक्रेन में गिरने के बाद कई एयरलाइंस ने इस हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बचने की बात कही है।

सुरक्षा के मद्देनजर एयर इंड‌िया की तरफ साफ कर द‌िया गया है क‌ि वह इस हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा। यह विमान एमस्टडर्म से कुआलालंपुर की उड़ान पर था। विमान में 298 लोग सवार थे।

यूरोप में हवाई यातायात की सुरक्षा नियामक संस्था यूरोकंट्रोल ने कहा है कि यूक्रेन ने देश के पूर्वी हिस्से के हवाई क्षेत्र को सभी एयरलाइंस के लिए बंद कर दिया है।

यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान भर चुके विमानों को एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल ने आसपास के रास्तों से भेजा।