मोदी लहर की हवा निकली, उत्तराखंड में ‘क्लीन स्वीप’

narendra-modi-53c611b05c6e5_exlstलोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड में कांग्रेस को 5-0 से क्लीन स्वीप कर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद माना जा रहा था कि तीन सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलेगी।
लेकिन कांग्रेस ने तीनों सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज कर मोदी लहर की हवा निकाल दी है।

धारचूला से सीएम हरीश रावत करीब 20 हजार वोटों से जीते जबकि डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट और सोमश्वर से रेखा आर्या ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को 3-0 से जीत दिलाई है।

लोकसभा चुनाव में 5-0 से क्लीन स्वीप की हार झेलने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने जोरदार वापसी करते हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को 3-0 से पटखनी दे उत्तराखंड में अपनी सरकार को और मजबूत कर लिया है।तीन विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने उत्तराखंड में नई राजनीतिक जमीन तैयार ‌कर दी है। इस जीत के साथ 70 विधायकों की उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के अब 35 विधायक हो गए है।

बहुमत के लिए कांग्रेस को 36 विधायक चाहिए जो एक मनोनीत सदस्य इसकी पूर्ति कर रहा है।

इस तरह उत्तराखंड में अब कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस के सहयोगी 7 विधायक समर्थन दे रहे हैं।