मलेशिया का यात्री विमान अलगाववादियों के बक मिसाईल का निशाना बना , सभी ३१० लोग इस हमले मैं मारे जाने की खबर

plan-crashरूसी मीडिया के मुताबिक मलेशियन एयरलाइंस का एक विमान यूक्रेन में गिर गया है।

रूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स का कहना है कि विमान एमस्टर्डम से कुआलालंपुर की उड़ान पर था। विमान में कुल 295 लोग सवार हैं, जिनमें 15 चालक दल के सदस्य हैं।

एपी ने यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको के हवाले से कहा है कि मलेशियाई विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर अलगाववादियों ने 33,000 फ़ीट की ऊंचाई पर बक मिसाइल से निशाना बनाया हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

मलेशिया एयरलाइंस ने भी ट्वीट कर के कहा है कि उसके विमान एमएच 17 का संपर्क टूट गया है। विमान की आख़िरी ज्ञात स्थिति यूक्रेन की सीमा में थी।

मॉस्को में एविएशन इंडस्ट्री के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को कहा है कि विमान को पूर्वी यूक्रेन में जलता हुआ देखा गया। ये विमान रूसी हवाई सीमा में नहीं घुस पाया।

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बरों के बारे में पता है और “यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या हुआ है।”