नई दिल्ली। बुधवार को महंगाई पर चर्चा के दौरान अपनी झपकी लेती तस्वीरों की वजह से सत्ता पक्ष के तंज के केंद्र बने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बजट के दौरान अगली पंक्ति में बैठे नजर आए। संजीदा दिख रहे राहुल इस दौरान बजट के बिंदु नोट करते दिखे।
हालांकि, बैकबेंचर कहे जाने वाले राहुल गांधी गुरुवार को भी आठवीं पंक्ति में बैठे थे, लेकिन बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री की सेहत खराब होने के बाद हुए पांच मिनट के ब्रेक के बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो वे अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अगली सीट पर बैठे नजर आए। दरअसल पांच मिनट के ब्रेक के बीच सोनिया गांधी ने राहुल को आगे आकर बैठने का इशारा किया जिसके बाद राहुल हिचकते हुए मां के साथ अगली सीट पर बैठ गए।
मोदी सरकार के पहले आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल बेहद आक्रामक नजर आए उन्होंने बजट को दिशाहीन बताया। उन्होंने बजट को अदूरदर्शी बताते हुए कहा कि इससे अर्थव्यस्था की रफ्तार और धीमी होगी। गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी झपकी लेते नजर आए थे। हालांकि कांग्रेस ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा था कि वह झपकी नहीं रहे थे, बल्कि चिंतन में थे।