तीन कार्यकर्ताओं समेत AAP नेता दिलीप पांडेय गिरफ्तार

दिल्ली की जामिया नगर पुलिस ने शुक्रवार शाम आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय समेत तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि दिलीप ने जामिया नगर इलाके में भड़काऊ पोस्टर लगाए थे। जबकि पार्टी का कहना है कि पोस्टर किसी दूसरे सख्श ने लगाया है। इसमें दिलीप का कोई हाथ नहीं है।

सूचना पाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह व मनीष सिसौदिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन पर पहुंचे। अभी तक सभी नेता मौके पर मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक, जामिया नगर इलाके में कांग्रेस का तीन नेताओं के नाम लिखे पोस्टर जामिया नगर इलाके में चिपकाए थे। इसमें भड़काऊ बातें लिखी थी।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिलीप पांडेय, जावेद व राजकुमार को भड़काऊ भाषण देने, दंगा फैलाने समेत कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी पी करूणाकरन ने इसकी पुष्टि की।

उधर, पार्टी की मीडिया सेल से जुड़े संजय सिंह का कहना है कि पोस्टर लगाने में दिलीप पांडेय का कोई हाथ नहीं है। इसे अमानउल्ला नामक व्यक्ति ने लगाया था।