गिरिराज के घर से चोरी रकम तीन राज्यों से निकाली थी

10_07_2014-girirajcashपटना। नवादा के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के घर करोड़ रुपये व कीमती सामान की चोरी मामले में हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। पुलिस के एक आला अफसर की मानें तो गिरिराज के घर से एक करोड़ 14 लाख 5 हजार 900 से रुपये अधिक की नकदी चोरी हुई थी। ये रकम तीन राज्यों के बैंकों से निकाली गई थी लेकिन इसे किन -किन लोगों ने निकाला इसकी जांच की जा रही है।

नोटों के बंडल पर लगी बैंक पर्ची पर तीन राज्यों की मुहर लगी है। एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक बंडल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और एक्सिस बैंक की स्लिप है। इस पर लिखे आइएफएससी कोड से जानकारी मिली कि पैसे मणिपुर की राजधानी इंफाल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश से निकाले गए हैं। पुलिस ने नकदी व सामान की बरामदगी से संबंधित दस्तावेज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को सौंप दिया है।