कश्मीर में सीमा पार व्यापारियों को मिलेगी आइएसडी सुविधा

09_07_2014-loctradeपुंछ। नियंत्रण रेखा पर व्यापार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व जम्मू-कश्मीर सरकार ने व्यापारियों को आइएसडी सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। अब तक कश्मीर में आइएसडी सुविधा पर रोक थी।

पुंछ स्थित चक्कन दा बाग व्यापारी संघ के संरक्षक बशीर अहमद लोन ने कहा कि इस सुविधा के बहाल होने से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे दोनों पक्ष लाभान्वित होंगे। नियंत्रण रेखा पर व्यापार करने वाले अन्य संघों ने भी सरकार के इस पहल का स्वागत किया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर के बीच नियंत्रण रेखा से व्यापार की शुरुआत अक्टूबर 2008 में हुई थी। लेकिन इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर आइएसडी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई थी।