नई दिल्ली। देश की राजधानी में अब आप अपने स्मार्टफोन से एक नए एप ‘पूछ ओ’ से ऑटो रिक्शा किराए पर ले सकते हैं। इसकी शुरआत शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने की।
डेल्ही इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम [डीआईएमटीएस] ने ‘पूछ ओ’ एप बनाया है। इसकी मदद से उपभोक्ता जीपीएस लगे ऑटो को अपने स्मार्टफोन से कॉल कर बुला सकता है। इस एप को केवल एंड्रॉइड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद फोन के जीपीएस के माध्यम से नक्शे से सबसे पास के ऑटो का पता लगाया जा सकता है।
जंग ने कहा, यह आधुनिक तकनीक है, जो खासकर रात में महिलाओं के लिए उपयोगी होगी। इस एप से ऑटो की बुकिंग करने के बाद यात्री अपने स्थान के संबंध में फेसबुक और ट्विटर पर भी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से संपर्क में रह सकता है। इसके अलावा इस एप में और भी कई सुरक्षा के साधन बनाए गए हैं।
खास:
इसकी खास बात ये है कि यात्री अपनी यात्रा के खर्च का अनुमान भी लगा सकता है और यह भी उसे पता लग जाएगा कि जिस ऑटो को उसने बुलाया है, वह उसकी तरफ आ भी रहा है या नहीं। इसे जल्द ही आईफोन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ड्राइवरों को मिलेगा फायदा:
डीआईएमटीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन सहाय ने कहा, ऑटो ड्राइवरों को भी इससे फायदा मिलेगा, उन्हें भी यात्री जल्दी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 24 हजार ऑटो हैं, जिनमें जीपीएस लगे हुए हैं और उम्मीद है कि और भी ऑटो को इनमें शामिल किया जाएगा।
इनकार नहीं कर सकेंगे ड्राइवर:
एडीशनल सीपी [ट्रैफिक] अनिल शुक्ला ने कहा, यदि ‘पूछ ओ’ के कॉल पर ड्राइवर जाने से इनकार करता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस को भी इस एप से जुड़ने के लिए कहा जाएगा।