आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंट्रेटर 39 साल के शोएब अख्तर ने 17 साल की रुबाब को अपना जीवनसाथी चुन लिया है।
क्रिकेट के मैदान पर अपनी सनसनाती गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को डराने वाले अख्तर ने उसी लड़की से निकाह किया जिसके साथ पहले शादी की खबरें आई थीं।
150 किमी प्रति घंटे के हिसाब से गेंदबाजी करने के कारण उन्हें ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम दिया गया। हालांकि बाद में उनके नाम से एक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस शादी की खबर को नकारा गया था।’रावलपिंडी एक्सप्रेस’ शोएब अख्तर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हरीपुर की 17 साल की लड़की रुबाब के साथ शादी की। रुबाब का जन्म 1994 को हुआ था। 7 जून को दोनों की शादी की खबर स्थानीय मीडिया में आई थी।
स्थानीय चैनल ‘दुनिया टीवी चैनल’ के अनुसार अख्तर ने 25 जून को एक सादे निकाह समारोह में शादी की। इस समारोह में परिवार के गिन-चुने लोग ही शामिल हुए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 लाख रुपए हक मेहर के रूप में रखी गई थी और अख्तर के माता-पिता ने शादी के लिए तड़क-भड़क कार्यक्रम के बजाए साधारण कार्यक्रम रखा था
पहले स्थानीय मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि शोएब अख्तर का परिवार पिछले साल हज यात्रा के दौरान हरीपुर के एक बिजनेसमैन मुश्ताक खान से मिला। इस परिवार ने खान की पत्नी से 39 साल के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के लिए योग्य लड़की ढूंढने की बात कही।
इसके बाद मुश्ताक खान का परिवार शोएब को अपना ही दामाद बनाने पर विचार करने लगा। हज यात्रा से पाकिस्तान लौटने के बाद दोनों परिवारवालों के बीच कई दौर की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों के घरवाले 39 साल के शोएब अख्तर और 17 साल की रुबाब के साथ शादी तय करने को राजी हो गए।
शोएब की पत्नी रुबाब को क्रिकेट से कम ही लगाव है। रुबाब के तीन बड़े भाई हैं और एक छोटी बहन। रुबाब ने पिछले महीने 12वीं की परीक्षा दी थी।