केंद्रीय मंत्री वीके सिंह अपनी ही सरकार के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। हलफनामा विवाद में कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा मांगा है।
ये विवाद सोमवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करने के बाद सामने आया। जिसमें साल 2012 में सेना प्रमुख के तौर पर वीके सिंह की ओर से की गई कार्रवाई को अवैध और पूर्वनियोजित बताया था।
उस समय वीके सिंह ने लेफ्टिनेंट जनरल रहे दलबीर सुहाग के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। हालांकि दलबीर सुहाग को यूपीए सरकार ने जाते-जाते आर्मी चीफ बना दिया। वह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे जनरल बिक्रम सिंह की जगह लेंगे।