छह राज्यों के गवर्नरों को बदलने की कयासबाजी के बीच यूपी के राज्यपाल बीएल जोशी ने इस्तीफा दे दिया है।
खबर है कि बीएल के बाद अब यूपी का राज्यपाल बनने के लिए भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता लगे हुए हैं।
यूपी से दो वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन और मुरली मनोहर जोशी को क्रमशः मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया जा सकता है। यूपी के किसी नेता को यूपी का राज्यपाल नहीं बनाया जा सकता।
ऐसे में, मुमकिन यह भी है कि भाजपा संगठन व सरकार किसी अन्य राज्य के तीसरे चेहरे को यूपी के गवर्नर की गद्दी पर बैठा दे। इसमें संघ का भी दखल हो सकता है।
खबर आ रही है कि बीएल जोशी ने अपनी इस्तीफे की फाइल गृह मंत्रालय को भेज दी है।
जोशी के इस्तीफे की वजह मोदी की प्लानिंग को बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने पांच अन्य राज्यों के साथ यूपी के राज्यपाल को भी हटाने का मन बना लिया था।
इससे पहले ही राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राजनाथ सिंह के पास भेज दिया है।