भागवत के काफिले में चल रही एक गाड़ी में लगी टक्कर

04_06_2014-mohanनई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के काफिले में चल रही एक गाड़ी को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना दिल्ली के छावनी क्षेत्र में परेड रोड पर बुधवार दोपहर को हुई। इस दुर्घटना में भागवत सुरक्षित हैं।

पुलिस ने बताया कि जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] प्रमुख एक बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण दिल्ली जा रहे थे, तब हरियाणा नंबर का एक टाटा सूमो आया और भागवत के काफिले में चल रही एक कार को टक्कर मार दी। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री व महाराष्ट्र के कद्दावर भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने गृह जिला बीड जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे।