ब्यास से एक और छात्र का शव निकाला

24-studentsब्यास नदी में बहे इंजीनियरिंग छात्रों में से एक और छात्र का शव बचाव दलों ने नदी से निकाल लिया है। यह शव घटनास्‍थल से करीब तीन किलोमीटर दूर हणोगी के पास से निकाला गया है।

दोपहर करीब पौने एक बजे एसएसबी और एनडीआरएफ के जवानों ने गोताखोरों की मदद से इस शव को बाहर निकाला है। फिलहाल शव की पहचान करवाई जा रही है।

जानकारी के अनुसार यह शव भी नदी किनारे पत्‍थरों के नीचे पानी में फंसा हुआ था। इसे सड़क तक पहुंचाया जा रहा है।

उधर, सरकार ने बाकी शवों को भी जल्द ढूंढ निकालने के लिए लारजी डैम से पानी का बहाव कम दिया है। इससे ब्यास नदी में पानी का स्तर कुछ कम हो गया है।

बचाव दल गोताखोरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। वहीं, अब बताया जा रहा है कि घटना स्‍थल पर सिर्फ बचाव दल के सदस्य ही बचे हैं।

मंगलवार को यहां पहुंचे सभी छात्रों के अभिभावक भी वापस लौट गए हैं। प्रशासन का कहना है कि सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।