दिल्ली के एक इलाके में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मनीष सिसोदिया गुमशुदा होने का दावा किया जा रहा है। ये इलाका पटपड़गंज।यहां के लोगों को लग रहा है कि आप नेता मनीष सिसोदिया खो गए हैं। इसीलिए इलाके में जगह-जगह इस तरह के पोस्टर गए हैं, जिनमें सिसोदिया को गुमशुदा होने की बात लिखी हुई है।
यही नहीं, पोस्टर लगाने वाले ने बाकयदा अपना नाम और मोबाइल नंबर भी दे रखा है, ताकि मनीष को ढूंढकर लाने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जा सके।
दरअसल, पटपड़गंज आप नेता मनीष सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र है। लेकिन पोस्टर लगाने वाले का आरोप है कि वह क्षेत्र में दिखाई नहीं देते। इसीलिए ये पोस्टर लगाए गए हैं।
अजय वालिया नामक शख्स की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर सिसोदिया की तस्वीर है। पोस्टर में यह ऐलान किया गया है कि खोजने वाले व्यक्ति का उचित इनाम दिया जाएगा।
इस बारे में जब मनीष सिसोदिया से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना काल डायवर्ट कर रखा था। बताया गया कि सिसोदया पंजाब गए हैं। लौटने पर बात हो पाएगी।