main newsएनसीआरभारत

बौछार और बादलों से मौसम हुआ खुशगवार

images (1)नई दिल्ली, । राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र के जिलों में बादल घिरे होने तथा कहीं-कहीं बौछारें पड़ने से सोमवार को मौसम खुशगवार बना रहा। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा। सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे के बीच राजधानी में 0 .7 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जाहिर की है। पंजाब और हरियाणा में भी कुछ स्थानों पर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकार्ड हुआ जो कि सामान्य से सात डिग्री कम रहा। अंबाला में हुई बारिश से हरियाणा के सर्वाधिक गर्म रहने वाले शहर हिसार के तापमान पर भी असर पड़ा और वहां तापमान 34.8 डिग्री रहा। उधर पंजाब के अमृतसर में भी बारिश से तापमान गिरकर 34.3 पर आ गया। इसके विपरीत उत्तर प्रदेश में लू का सिलसिला जारी रहा और तपिश की गर्मी बनी रही। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला सबसे गर्म रहा और यहां तापमान 44 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि राजधानी लखनऊ और वाराणसी में समान तापमान 42.5 डिग्री रहा। इलाहाबाद में पारा 43.5 रहा।

उधर राजस्थान के कुछ स्थानों पर बारिश हुई जिसका असर कुछ जिलों के तापमान पर पड़ा। यहां कोटा जिले में सबसे अधिक तापमान 40.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। यहां बाड़मेर में 38.8 और जैसलमेर 37.1 डिग्री तापमान रिकार्ड हुआ।

असम और बंगाल में आया चक्रवाती तूफान कहर बरपा गया। जलपाईगुड़ी जिले के कई इलाकों में रविवार की शाम को आए इस चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है। अलीपुरद्वार महकमा के मदारीहाट प्रखंड के लंकापाड़ा चाय बागान क्षेत्र में जहां पेड़ की डाल के नीचे आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई वहीं, अलीपुरद्वार महकमा क्षेत्र में एक हजार घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए जबकि तीन हजार घर आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-31 पर विशाल पेड़ों के गिरने से बीती रात से ही आवागमन ठप है। पूरे इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप है।

हिमाचल प्रदेश में रविवार रात को हुई बारिश, ओलावृष्टि व तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है। इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इससे जहां सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है, वहीं ओलावृष्टि से गेंहू, जौ और मटर की फसल को भी काफी क्षति हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में 17 मई तक मौसम का मिजाज सख्त रहेगा। यहां ऊना में सर्वाधिक तापमान 34.0 डिग्री दर्ज किया गया।

जम्मू कश्मीर में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात और मैदानों में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया। तापमान भी सामान्य से दो डिग्री कम रहा। श्रीनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस था। वादी में ताजा बर्फबारी व बारिश के चलते श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को यातायात के लिए फिर से बंद कर दिया गया। इस बीच लू लगने और गर्मी से दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही वहां गर्मी से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।

आंधी के आगे नहीं टिक सका बोइंग 737

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर खड़ा एक विमान आंधी की चपेट में आने से कुछ फुट तक घिसटता चला गया। विमान की सीढ़ी व काकपिट के अंदर के कुछ हिस्सों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। हवा की रफ्तार करीब 85 किलोमीटर प्रति घंटा थी। घटना शनिवार शाम की है। इथियोपियन एयरलाइन के इस विमान (बोइंग 737) को दिल्ली से आदिस अबाबा जाना था। नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक ने जांच के आदेश जारी किए हैं। यह घटना बड़े हादसे का सबब भी बन सकती थी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button