स्मृति पर सवाल उठाकर झंझट में कांग्रेस

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने से कांग्रेस खुद ही झंझट में फंस गई है।

पार्टी के कई वरिष्ठ नेता ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने से सहमत नहीं हैं तो भाजपा की ओर से सोनिया गांधी की शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र मांगने से पार्टी और असहज पड़ गई है।

बुधवार को पार्टी ने अपने आरोपों की दशा और दिशा बदल कर शब्दों को बदलने में ही भलाई समझी। पार्टी ने बुधवार को कहा कि उसका इरादा किसी पर निजी हमले करने का नहीं था।पार्टी सिर्फ ये बात कह रही है कि ईरानी की ओर से 2004 और 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में अलग अलग जानकारी दी है जोकि कानूनी रूप से गलत है।

पार्टी ने साथ ही यह भी याद दिलाया कि पूर्व में इस मंत्रालय का कार्यभार मौलाना आजाद, फखरुदीन अली अहमद, वीपी सिंह और एमएम जोशी समेत कई बड़ी हस्तियों के पास रह चुका है।