सांप्रदायिक बवाल के दौरान सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए शुभम रस्तोगी की हालत नाजुक बनी हुई है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के आईएसयू वार्ड में भर्ती शुभम के ट्रीटमेंट पर प्राचार्य डॉ. प्रदीप भारती गुप्ता खुद नजर रख रहे हैं।
रविवार को मंडलायुक्त मंजीत सिंह ने फोर्टिस नोएडा के डॉक्टर अनिल धर को बुलाकर शुभम को दिखाया। डा. अनिल धर ने जांच से जुड़ी फाइल देखने के बाद कहा कि जो भी ट्रीटमेंट किसी बड़े अस्पताल में दिया जा सकता है, वह मेडिकल में दिया जा रहा है। कहीं और रेफर करने की जरूरत नहीं है।
प्राचार्य के अनुसार शुभम का हार्ट ठीक से काम कर रहा है। सिर में गहरी चोट होने के कारण वह कोमा में है। कब तक रिकवरी होगी, यह बता पाना मुश्किल है।
रविवार सुबह मेरठ पहुंचे प्रमुख सचिव गृह एके गुप्ता और डीजीपी एएल बनर्जी ने क्षेत्र का दौरा करने के बाद मीडिया से कहा कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। घायलों के निशुल्क इलाज के साथ ही आर्थिक नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने फोर्स की कमी के बावजूद जिस तत्परता से बवाल पर काबू पाया, उससे वह संतुष्ट हैं।
शनिवार को प्याऊ को लेकर शहर के तीरगरान में संघर्ष के दौरान दो संप्रदायों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने शनिवार और रविवार को थाना कोतवाली में 19 मामले दर्ज किया है, जबकि जिला अस्पताल में तोड़फोड़ का अलग मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें करीब एक दर्जन नामजद और ढाई हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराएं लगी हैं। रविवार को तीरगरान पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आरोप लगाया कि बवाल रणनीति के तहत किया गया।