सरकार बनाने के लिए भाजपा को किसी कीमत पर समर्थन नहीं: मायावती
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से हमला करते हुए कहा है कि चुनाव बाद किसी कीमत पर भाजपा को समर्थन नहीं दूंगी। उन्होंने कहा कि देश में मोदी की कोई हवा नहीं है।
मायावती ने कहा कि चुनाव बाद सरकार बनाने के लिए भाजपा को चाहे कोई समर्थन दे दे लेकिन उनकी पार्टी कतई समर्थन नहीं देगी। मायावती ने कहा कि भाजपा का सलूक भूली नहीं हूं। भाजपा ने कैसे मेरे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराए थे।
मायावती ने कहा कि मोदी किस तरह से अब समर्थन की बात करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से देश में सांप्रदायिक ताकते मजबूत होंगी।