शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी राष्ट्रप‌त‌ि भवन पहुंचे

23_05_2014-24modi1शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के ल‌िए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। नवाज शरीफ ने समारोह स्थल पर पहुंचकर मौजूद गणमान्य लोगों से हाथ म‌िलाकर अभ‌िवादन क‌िया।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी जाकर मुलाकात की और उनके साथ बैठे।

नवाज शरीफ के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री मंह‌िद्रा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। सार्क देशों के सभी प्रमुख समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं।

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी बड़ी हस्त‌ियां जुटना शुरू हो गई हैं। नेताओं से लेकर अभिनेता, उद्योगपतियों और आध्यात्म‌िक नेता भी शामिल हुए हैं।

कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने वाला है। सार्क देशों के प्रमुख भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोन‌िया गांधी और राहुल गांधी भी पहुंच चुके हैं। साथ ही कांग्रेस और यूपीए के पूर्व केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं।