देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे दिल्ली पहुंच गए हैं।
उनके अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं।
देश की चुनिंदा प्रमुख हस्तियां भी इस ऐतिहासिक समय में शामिल होंगी। इन प्रमुख हस्तियों में अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत समेत कई अन्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 6 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नरेंद्र मोदी का काफिला सुबह करीब 7:40 बजे गुजरात भवन से राजघाट के लिए निकला।
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे। मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।