बुलंदशहर जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने आरोप लगाया कि मंगलवार रात जब उसने अस्पताल में बिजली चालू करने की मांग की तो एक अफसर ने तंज कसते हुए कहा कि ‘वोट मोदी को दिया अब बिजली मुलायम से मांगते हो’।
इस विवादित बयान पर तीमारदार भड़क गए और अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। गुस्साए तीमारदारों ने सीएमएस से मौखिक शिकायत की। सीएमएस का कहना है कि अगर लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई करेंगे।जानकारी के मुताबिक गांव रसूलपुर थाना सलेमपुर निवासी घनश्याम की पत्नी मीनू ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आग को बुझाने में घनश्याम भी बुरी तरह झुलस गया। वह इस समय जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड, कमरा नंबर तीन में भर्ती है।
घनश्याम के तीमारदार प्रेम ने बताया कि मंगलवार रात कमरे में लाइट नहीं जल रही थी। उसने वार्ड ब्वाय से बिजली चालू करने का आग्रह किया तो उसने डॉक्टरों से बात करने को कहा। आरोप है कि इमरजेंसी में तैनात अफसर से जब इस बारे में उसने बात की तो उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि ‘वोट तो मोदी को दिया है, अब बिजली मुलायम सिंह से मांगते हो। जाओ बिजली भी मोदी से मांगो।’
इस बात पर प्रेम के साथ अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के तीमारदार भड़क गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। प्रेम ने इसकी शिकायत सीएमएस से की है।