यहां बिना प्रत्याशी के कांग्रेस को मिले हजारों वोट
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर मतगणना के दौरान एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया।
यहां के मतदाताओं ने भाजपा, सपा और बसपा के अलावा कांग्रेस के उस प्रत्याशी को भी वोट दिए, जिसने चुनावों से ऐन पहले मैदान छोड़ दिया।
भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चंद तोमर को करीब १२ हजार वोट मिले हैं। इस सीट पर भाजपा के डॉ. महेश शर्मा जीत गये हैं।
मोदी की लहर और अरविंद की साफ सुथरी राजनीति भी दिल्ली की जनता के एक बड़े हिस्से को यह संतुष्ट नहीं करा सकी कि उनका उम्मीदवार योग्य है। आप के के पी सिंह को यहाँ ३१ हज़ार ही वोट मिले हैं खुद अरविन्द का नॉएडा मैं प्रचार के लिए ना आना भी एक बड़ा कारण बना । ज्ञात रहे की एन सी आर मैं दिल्ली से सटे होने के बाबजूद भी अरविन्द यहाँ एक बार भी प्रचार के लिए नहीं आये यहाँ जो कुछ भी हुए वो सिर्फ प्रत्याशी की अपनी मेहनत ही कही जा सकती है इसके अलावा प्रत्याशी के विरोध मैं AAP के स्थानीय कार्कार्ताओ का विरोध भी सामने आया । याद रहे की आप ने यहाँ ६० हजार से ज्यदा मेम्बर बनाये थे पर वो वोट मैं नहीं बदल सके