‘मौद्रिक नीति तो मैं ही तय करता हूं, नई सरकार चाहे तो मुझे हटा दे’

12_05_2014-rbi-governor-rajanनई दिल्ली भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि मौद्रिक नीति तो मैं ही तय करता हूं और सरकार की इसमें बहुत सीमित भूमिका होती है। मैं वह बात कह रहा हूं जो सच है। अगर सरकार चाहे तो मुझे हटा सकती है।

राजन ने यह बात स्विटजरलैंड के सेंट गैलन सिंपोजियम में कही। उन्होंने केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा कि मुझे सरकार से बात करने पर खुशी होती है और मैं उसकी बात सुनता भी हूं। लेकिन ब्याज दर तय करने का काम मैं ही करता हूं।

आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा कि आरबीआई, वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर काम करता है और मैं नियमित तौर पर वित्त मंत्री से बात करता हूं। राजन ने बताया कि मौद्रिक नीति पर हमारा ही नियंत्रण रहता है। जब भी हम कोई बड़ा कदम उठाना चाहते हैं तो हम सरकार से उस बारे में बात करते हैं। राजन के अनुसार ज्Xzwj;यादातर मौकों हमें सरकार से सहयोग मिलता है।

भारत की विकास दर के बारे में राजन ने कहा कि सही नीतियों के जरिये देश जल्द ही 7 से 8 प्रतिशत विकास दर हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि एक बार मुद्रास्फीति काबू में आ जाए तो आरबीआई को दूसरे समस्याओं का हल खोजने का काम कर सकती है।