आपको शायद पता हो कि चारा घोटाला के गवाह आदि ट्रक के नीचे कुचल कर मार दिए गए. इसलिए सबको मारा गया क्यूंकि मुख्य अभियुक्त दोषी था और वो तानाशाह भी था. लेकिन तीस्ता शीतलवाड़ जैसों का आजतक बाल भी बांका नहीं हुआ तो इसके दो मतलब हैं. एक तो ये कि नरेंद्र मोदी कहीं से भी कसूरवार नहीं हैं इसलिए उनमें आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है. और दूसरा ये कि मोदी लोकतांत्रिक व्यक्ति हैं. उन्हें देश के संविधान और न्याय व्यवस्था में गहरी आस्था है.
पंकज झा